कोरबा से बिलासपुर रायपुर के लिए एसी बस की सुविधा trutleservice की तरफ से शुरू की गई है। यह बस सुबह 7:00 बजे कोरबा से बिलासपुर तथा रायपुर के लिए रवाना होती है 11 सीटर यह बस पूरी तरह से एयर कंडीशन है तथा इसके साथ ही लोगों की बजट को भी ध्यान में रखा गया है यह बस 2 अगस्त से अपनी सेवाएं दे रही है जिसका बेहतर प्रतिसाद भी लोगों को मिल रहा है। लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस बस का संचालन किया जा रहा है जिससे कोरबा रायपुर के यात्रा के दौरान होने वाली असुविधा से बचा जा सके।












