कोरबा: लकड़ी तस्करों का तांडव, वनकर्मियों पर हमला कर बनाया बंधक – गिरफ्तारी की मांग को लेकर वन कर्मचारी संघ का हल्ला बोल

कोरबा। जिले में वन संरक्षण के लिए तैनात वनकर्मियों पर लकड़ी तस्करों द्वारा हमला किए जाने की गंभीर घटना सामने आई है। करतला वन परिक्षेत्र के ग्राम जोगीपाली में 14 नवंबर की रात लकड़ी तस्करों ने दो वनकर्मियों पर न सिर्फ हमला किया, बल्कि उन्हें बंधक बनाकर बेरहमी से मारपीट भी की। घटना के बाद पूरे वन विभाग में आक्रोश व्याप्त है। छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हाथियों की निगरानी के दौरान मिली तस्करी की सूचना

जानकारी के अनुसार सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी चमरू सिंह कंवर और बीट गार्ड गजाधर सिंह राठिया 14 नवंबर की रात रामपुर जंगल में 38 हाथियों के झुंड की निगरानी पर थे। इसी दौरान कक्ष क्रमांक OA 1464 मुड़धोवा पतरा जंगल से साल की लकड़ी तस्करी की सूचना मिली। दोनों कर्मचारी तुरंत मौके की ओर रवाना हुए।

ट्रैक्टर में ले जा रहे थे साल के लट्ठे

जंगल में पहुंचने पर उन्हें जोगीपाली निवासी अंकुश पटेल और मना राम पटेल ट्रैक्टर में साल के लट्ठे ले जाते मिले। उनके साथ करीब एक दर्जन अन्य लोग भी मौजूद थे। वनकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो तस्कर आगबबूला हो गए।

लाठी-डंडों से पिटाई, मोबाइल लूटा – हत्या का प्रयास

आरोप है कि तस्करों ने तुरंत वनकर्मियों पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से मारपीट की, मोबाइल छीन लिया और जबरन उन्हें गांव की ओर ले जाया गया। गांव पहुंचकर भी उनकी जमकर पिटाई की गई और कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर हत्या का प्रयास किया गया। इस घटना में दोनों वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।

वन कर्मचारी संघ की कड़ी प्रतिक्रिया

घटना की जानकारी मिलते ही छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ सक्रिय हो गया। संघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने साफ कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो पूरा विभाग उग्र आंदोलन करेगा।