कोरबा वार्ड 41 में पार्षद पर आरोप: प्रधानमंत्री आवास के नाम पर वसूली और धमकी

कोरबा। वार्ड क्र. 41 के निवासी लीलाधर श्रीवास ने भाजपा पार्षद मंगल राम बंदे पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि स्वीकृति कराने के नाम पर वसूली और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। श्रीवास के अनुसार, उन्होंने गरीब परिवार होने के कारण प्रधानमंत्री आवास योजना का आवेदन नगर पालिक निगम कोरबा में किया था।

श्रीवास ने बताया कि पार्षद मंगल बंदे ने उन्हें बताया कि राशि जल्दी स्वीकृति कराने के लिए पहले 10,000 रुपये देने होंगे, जिसमें 5,000 रुपये एडवांस के रूप में उन्होंने पार्षद को दिए। इसके बाद भी आवास राशि स्वीकृत नहीं हुई। जब श्रीवास ने स्वीकृति की स्थिति पूछी, तो पार्षद ने 20,000 रुपये अतिरिक्त की मांग की और धमकी दी कि यदि यह राशि नहीं दी गई तो पहले से दिया गया एडवांस डूब जाएगा।

इसके अलावा पार्षद के बेटे ने भी 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की और कहा कि अगर यह राशि नहीं दी गई तो आवास, राशन कार्ड और नल जल कनेक्शन निरस्त कर दिए जाएंगे। श्रीवास ने पार्षद पर गाली-गलौच करने और एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत फंसाने की धमकी देने का भी आरोप लगाया।

लीलाधर श्रीवास ने इस संबंध में कलेक्टर को शिकायत पत्र प्रस्तुत कर उचित कार्रवाई की मांग की है।