कोरबा : व्यापारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पारिवारिक कारण बताया जा रहा कारण

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक व्यापारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। आत्महत्या की वजह पारिवारिक कारण मानी जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम मंगेश आनंद है, जो राशन दुकान संचालित करता था और मानिकपुर वार्ड क्रमांक 33 में परिवार के साथ रहता था। सोमवार देर रात भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में चला गया और दरवाजा व खिड़की अंदर से बंद कर ली।

कुछ समय बाद जब परिजनों ने दरवाजा खटखटाया तो कोई जवाब नहीं मिला। खिड़की से झांककर देखने पर मंगेश को फांसी पर लटकता देख परिजन घबरा गए। आनन-फानन में उन्होंने खिड़की तोड़ी और अंदर घुसकर उसे उतारा तथा नीतीश अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने मेमो के आधार पर पंचनामा तैयार किया और परिजनों के बयान दर्ज किए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।