कोरबा ! कोयला,खान,और इस्पात पर संसद की स्थायी समिति की मंगलवार को संसद भवन परिसर में आयोजित बैठक में कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने खनिजों और धातुओं की आत्मनिर्भरता पर आयोजित विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के कोरबा संसदीय क्षेत्र के खनन क्षेत्र के प्रभावितो को आत्म निर्भर बनाने के लिए जरूरी है,खनिज न्यास निधि की राशि प्रभावित क्षेत्र में प्राथमिकता के साथ ब्यय किये जायें लेकिन कोरबा जिले में इसका आभाव दिखता है,।
माइनिंग कालेज की आवश्यकता पर जोर
साँसद ने माइनिंग कालेज की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि तत्काल में जरूरी होगा कि खनन प्रभावित लोगो को तकनीकी व रोजगार मुलक प्रशिक्षण दिया जाए साँसद ने कहा कि बडे दुख की बात है कि कोरबा जिले में एक भी इस मंत्रालय से संबंधित रोजगार मूलक स्थाई ट्रेनिंग सेंटर नही है
खनन उपक्रमो में प्रभावित बेरोजगार युवकों को रोजगार दिया जाए
साँसद ने कहा कि कोयला ,इस्पात व खनन उपक्रमो में प्रभावित बेरोजगार युवकों व समूहों को सीधे रोजगार से जोड़ने उन्हें आवश्यक ठेके में अवसर दिए जाएं व उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए आवश्यक है कि प्रभावित क्षेत्र के लोग स्वस्थ रहे उसके लिए जरूरी होगा कि चलित हॉस्पिटल व निजी व सार्वजनिक उपक्रमो के अस्पताल को मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के तर्ज पर विकसित किया जाए। साँसद ने कहा कि खनन तो ठीक है लेकिन उसके अपशिष्ट के निष्पादन की क्या ब्यवस्था है, सरकार को स्पस्ट करने की जरूरत है
