कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में बुधवारी मुख्य मार्ग पर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। साइड देने को लेकर ई-रिक्शा चलाने वाली महिला और एक्टिवा सवार युवक के बीच तीखी बहस देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में चर्चा गर्म हो गई है।
ई-रिक्शा चालक सोनिया ने बताया कि जब वह सवारी छोड़कर घर लौट रही थी, तभी एक युवक ने बदतमीजी की, गाली-गलौज की और फिर मारपीट पर उतर आया। वह मदद के लिए चिल्लाती रही, लेकिन कोई आगे नहीं आया। युवक पिटाई कर मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही मानिकपुर चौकी पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू कर दी। चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।