कोरबा सायबर सेल द्वारा वापस कराया गया ठगी का 24 हजार 975 रूपये, फर्जी कस्टमर एक्जिक्यूटिव के द्वारा किया गया था ठगी

 

knn24news, कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा आनलाईन सायबर फ्राड के मामलो पर त्वरित कार्यवाही करने एवं सायबर फ्राड से बचने हेतु सायबर सेल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक  के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर के नेतृत्व , उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश कुमार साहू के मार्गदर्शन में सायबर सेल कोरबा द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
पीड़ित प्रतीक गोले पिता जितेन्द्र गोले निवासी सीएसईबी कालोनी कोरबा के द्वारा सायबर सेल कोरबा में आकर सूचना दिया गया कि पीड़ित के बैंक खाते से फर्जी कस्टमर एक्जिक्यूटिव के द्वारा फोनकर मोबाईल रिचार्ज कराने हेतु लिंक के माध्यम से 24795 रूपये का ठगी कर लिया गया है। सूचना पर सायबर सेल द्वारा जांच करने पर पाया कि उपरोक्त रकम पेटीएम वाॅलेट में ट्रांसफर हुआ है । पेटीएम वाॅलेट के नोडल अधिकारी से तत्काल संपर्क स्थापित कर ठगे गए रकम को होल्ड कराकर पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराया गया है। आज दिनांक पीड़ित प्रतीक गोले स्वंय सायबर सेल में उपस्थित होकर ठगी का रकम बैंक खाते मे वापस आने की सूचना देकर सायबर सेल कोरबा के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया है ।

उपरोक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी उप निरी. कृष्णा साहू, सउनि दुर्गेश राठौर, म.आर. रेणु टोप्पो, आर. प्रशांत सिंह, आर. विरकेश्वर सिंह, आर. रवि चौबे, आर. डेमन ओगरे महत्वपूर्ण भूमिका रहा है।