कोरबा। पावर हाउस रोड स्थित सुनालिया पुल के समीप उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवती अचानक दौड़ते हुए आई और नहर में छलांग लगा दी। इस अप्रत्याशित घटना से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। मौके पर खड़े एक युवक ने बहादुरी दिखाते हुए तुरंत नहर में छलांग लगाकर युवती को बचाने का प्रयास किया।

घटना के दौरान, सुनालिया चौक पर तैनात एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भी युवती की जान बचाने की कोशिश में नहर में छलांग लगा दी। दोनों, युवक और पुलिसकर्मी ने काफी देर तक पानी में युवती की तलाश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। अंततः दोनों को खाली हाथ ही बाहर आना पड़ा।

समाचार लिखे जाने तक युवती का कोई पता नहीं चल पाया है, और न ही उसके इस कदम के पीछे की वजह सामने आई है। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों की टीम ने युवती की तलाश जारी रखी है। इस घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है और पुल के आस-पास काफी भीड़ जमा हो गई है।

पुलिस इस मामले में विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही युवती की पहचान और उसके इस कदम के पीछे की वजहों का खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है