कोरबा: स्कूल से लौट रही शिक्षिका को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, स्कूटी समेत पहिए के नीचे आने से बाल-बाल बचीं; घटना CCTV में कैद

कोरबा (दीपका): दीपका थाना क्षेत्र के आजाद चौक के पास शुक्रवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। स्कूल से ड्यूटी कर घर लौट रही एक शिक्षिका को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि शिक्षिका कार के पहिए के नीचे आने से बाल-बाल बच गईं, हालांकि इस हादसे में उनके पैर में गंभीर चोटें आई हैं। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

छुट्टी के बाद घर लौट रही थीं शिक्षिका

मिली जानकारी के अनुसार, एसईसीएल (SECL) ऊर्जा नगर कॉलोनी की निवासी रीना सिंह दीपका के एक प्राथमिक शाला में शिक्षिका हैं। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद अपनी स्कूटी से घर लौट रही थीं। जैसे ही वह आजाद चौक के पास पहुँचीं, सामने से आ रही एक अनियंत्रित और तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद कार चालक फरार

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिक्षिका स्कूटी समेत सड़क पर दूर जा गिरीं। हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। वहां मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायल शिक्षिका की मदद की और उन्हें एसईसीएल अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया गया। उनके पैर में चोट आई है, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि शिक्षिका रीना सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।