कोरबा। छत्तीसगढ़ के स्वप्न दृष्टा और जननायक स्वर्गीय बिसाहू दास महंत की जयंती के अवसर पर कोरबा में घंटाघर स्थित स्वर्गीय बिसाहू दास महंत गार्डन में श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सचिव श्याम सुंदर सोनी ने महंत जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
श्याम सुंदर सोनी ने कहा कि स्वर्गीय बिसाहू दास महंत छत्तीसगढ़ के विकास पुरुष थे, जिन्होंने अपने जीवन को समाज सेवा और प्रदेश के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने कहा कि महंत जी के विचार और सिद्धांत आज भी प्रेरणा स्रोत हैं और हम सभी को उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने भी महंत जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया।










