कोरबा, 25 जुलाई 2025। कोरबा की पुरानी बस्ती दुरपा रोड निवासी प्रकाश विश्वकर्मा के शुक्रवार सुबह हुए आकस्मिक निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृदुभाषी, हंसमुख स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी प्रकाश विश्वकर्मा के असामयिक निधन से उनके परिजनों, मित्रों और जानने वालों में गहरा दुख व्याप्त है।
प्रकाश विश्वकर्मा टीवीएस तुलसी एजेंसी में वर्षों से कार्यरत थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही एजेंसी संचालक, स्टाफ और सहकर्मियों में शोक छा गया। सभी ने उन्हें एक जिम्मेदार, कर्मठ और सौम्य कर्मचारी के रूप में याद किया।
वे अपने पीछे पत्नी, बच्चे, भाई राजेश, राकेश एवं अशोक विश्वकर्मा सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं, जो उनके जाने से स्तब्ध और शोकाकुल है।
उनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार को दुरपा रोड स्थित निवास से निकली और गमगीन माहौल में पुरानी बस्ती स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी, रिश्तेदार और शुभचिंतक अंतिम विदाई देने पहुंचे और नम आंखों से उन्हें विदा किया।