कोरबा। कोरबा जिले के 15 ब्लॉक क्षेत्र में एक 19 वर्षीय युवती राधिका साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना उस वक्त हुई जब घर में उसकी मां और बड़ी बहन मौजूद थीं।
ब्यूटी पार्लर में करती थी काम
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राधिका साहू बिलासपुर के एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी और कुछ दिन पहले ही कोरबा स्थित अपने घर लौटी थी। घटना दोपहर के वक्त हुई, जब राधिका ने अचानक किसी को वीडियो कॉल किया और फिर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने दी पुलिस को सूचना
परिजनों ने राधिका को फांसी के फंदे से उतारकर तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही जांच
कोरबा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राधिका के आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। पुलिस ने राधिका के परिजनों और उसके मोबाइल फोन की जांच शुरू कर दी है।










