कोरबा। कुसमुंडा क्षेत्र में एक चोर ने मात्र 24 घंटे के भीतर दो अलग-अलग दुपहिया शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पहली चोरी सोमवार रात लगभग 12 बजे इमली छापर रोड स्थित रेहान होंडा शोरूम में हुई, जबकि दूसरी चोरी मंगलवार रात कबीर चौक स्थित केबी ऑटोमोबाइल में सामने आई।
जानकारी के अनुसार, पहली चोरी में चोर ने छत के रास्ते से शोरूम में प्रवेश किया और गल्ला तोड़कर लगभग 30 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। होंडा शोरूम के मैनेजर पवन गुप्ता ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर कैश काउंटर और सामान अस्त-व्यस्त मिला। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि चोर ने छत से कूदकर अंदर प्रवेश किया और दुकान के पाना-पेचकस से कैश काउंटर को तोड़कर नकदी ले गया।
24 घंटे बाद हुई दूसरी चोरी में भी चोर ने यही तरीका अपनाया और केबी ऑटोमोबाइल के गल्ले से 33 हजार रुपए की नकदी चोरी कर ली। दोनों घटनाओं का CCTV फुटेज उपलब्ध है, जिसमें यह स्पष्ट है कि एक ही व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया। फुटेज में चोर का चेहरा टी-शर्ट से ढका हुआ था और वह अर्धनग्न अवस्था में चोरी करता दिखा।
कुसमुंडा थाना पुलिस ने दोनों मामलों में FIR दर्ज कर त्वरित जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि फुटेज और घटनास्थल से जुटाई गई जानकारी के आधार पर चोर की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
