कोरबा। BALCO के GAP (ग्रीन एनोड प्लांट) में मंगलवार दोपहर अचानक हुए जोरदार धमाके से पूरे प्लांट परिसर में हड़कंप मच गया। नियमित कार्य के दौरान अचानक तेज आवाज के साथ धमाका हुआ और देखते ही देखते प्लांट के भीतर धुआं फैल गया। धमाका इतना तेज था कि आसपास काम कर रहे कर्मचारी घबराकर भागने लगे।
प्रथम जानकारी के अनुसार घटना में तीन कर्मचारी घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत कंपनी के अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उनका उपचार जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्लांट के भीतर अचानक भारी आवाज हुई और कुछ ही क्षण में धुआं उठने लगा। सुरक्षा दल मौके पर पहुंच चुका है और प्रभावित क्षेत्र को सील कर दिया गया है। तकनीकी टीम द्वारा हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद प्लांट में तनाव का माहौल है। BALCO प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
फिलहाल सुरक्षाकर्मियों और तकनीकी विशेषज्ञों की टीम स्थिति को नियंत्रण में करने में जुटी है।








