कोरबा-GPM सीमा पर हाथियों का उत्पात:35 हाथियों का दल गांव में घुसा

छत्तीसगढ़ के कोरबा और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले की सीमा पर हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। बुधवार देर रात अमझर गांव में 35 हाथियों के दल ने धावा बोल दिया। कटघोरा वन मंडल के गांव में किसानों की फसलों को चौपट कर दिया और उनके मकानों पर भी हमला किया। हाथियों के डर से ग्रामीण सारी रात मशाल जलाकर बैठे रहे। इस दौरान वन विभाग की टीम सूचना मिलने पर पहुंची, लेकिन वह सिर्फ लोगों को दूर रहने की हिदायत देती रही।

बताया जा रहा है कि हाथियों का पहले दो दल था, जो तनेरा और अमझर सहित मरवाही में बिछड़े थे। अब सभी हाथी एक साथ एक दल में हो गए हैं। फिलहाल अमझर के जंगलों में मौजूद हैं। सुबह पता चला कि हाथियों ने 12 किसानों की फसलों को पूरी तरह से चौपट कर दिया था।