कोरोना जांच में लापरवाही, सरकारी अस्पताल ने पहले बताया नेगेटिव फिर आई मरीज की रिपोर्ट पाॅजिटिव

गर्मी की शुरूआत के साथ ही कोरोना का पीक फिर बढ़ने लगा है। एक तरफ सरकार लोगों को बचाने टीकाकरण पर जोर दे रही है। वहीं टीकाकारण के लिए लोगों को केन्द्र तक लाने तरह तरह के जतन किए जा रहे हैं। पिछली रात देश में 72072 नए मरीज चिन्हित किए गए है। वहीं 458 लोगों की जान कोरोना ने ली है। इन सब के बावजूद कोरोना के में लापरवाही बरती जा रही है। ये मामला चंडीगढ़ का जहां पहले मरीज की रिपोर्ट निगेटिव आई इसके बाद दूसरे जांच में उसे कोरोना पाॅजिटिव बताया गया। इससे तरह के कृृत्य से ना केवल मरीज परेशानी होती है, बल्कि कोरोना संक्रमण के फैसले का खतरा भी बढ़ता है।