knn24news/ आईजी कोरोना पॉजिटिव से निगेटिव होकर तुरन्त फील्ड में निकले….आईजी रतन लाल डाँगी फील्ड में निकले और फील्ड में निकलते ही जवानों के दिलो में जगह बना ली मतलब आईजी सबसे पहले नेहरू चौक गए जहां पर जवानो को 1000 दिया और कहा की यह पैसा रखिये और आने जाने वाले गरीबो पर खर्च करे,किसी को खाने की जरुरत हो या फिर किसी को कुछ जरुरत हो तो यह पैसा काम आएगा आप लोग यह पैसा उस गरीब के पीछे खर्च करना इतना ही नही आईजी ने सत्यम चौक महाराणा प्रताप चौक और जरहाभाठा चौक के अलावा अन्य चौक पर भी यही काम किये,हालांकि पल भर के लिए अपने पास आये आईजी को देखकर जवान दो मिनट औए लिए डर गए,मतलब जवानों ने सोचा कि आज तो आईजी साहब खुद दौरे पर आए है मतलब आज किसी की खैर नही लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ बल्कि आईजी ने उसी अंदाज में 1 -1 हजार दिया और कहा कि गरीबी की सेवा करना ये पैसा उनके लिए काम आएगा
आईजी के इस अंदाज को देखकर न सिर्फ जवान खुश हुए बल्कि आश्चर्यचकित होकर आईजी का चेहरा देखने लगे आईजी ने ट्रैफिक जवानो से कहा कि आप लोग चौक में डयूटी करते है और जाहिर है कि इस प्रमुख चौक चौराहे से होकर कई लोग गुजरते है जिनके पास पैसा नही रहता है जब पैसा नही है तो खाने को भी कुछ नही मिलेगा….लेकिन जब भी आप किसी गरीब को देखे तो मदद जरूर करे..इसके बाद आईजी ने शहर का दौरा किया और बारीकी से निरीक्षण किया जिसमे उन्होंने चौक चौराहों पर तैनात जवानों को देखकर और उनकी डयूटी को देखकर खुशी जताई….इधर आईजी रतन लाल डांगी से जब बात हुई तो उन्होंने बताया कि ट्रैफिक के जवानों के पास पैसा खर्च करने के लिए कहा से आएगा,इसलिए उनको दिया गया है और यह सेवा है जिससे गरीबो और पीड़ितों को मदद मिल सके।

