कोरोना मरीज ऑक्सीजन न मिलने पर करें होम्योपैथिक दवा का इस्तेमाल, तुरंत मेंटेन होगा ऑक्सिजन लेवल? जानिए इसकी सच्चाई

knn24news/

क्या हो रहा है वायरल: देश में कई अस्पताल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं। कोरोना से पीड़ित कई मरीजों की ऑक्सीजन की कमी के चलते जान भी जा चुकी है। अब सोशल मीडिया पर होम्योपैथिक दवा की एक फोटो वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि अगर शरीर में ऑक्सीजन लेवल कम हो रहा है। तो इस दवा की 20 बूंदें एक कप पानी मे देने से ऑक्सीजन लेबल तुरंत मेंटेन हो जाएगा।

और सच क्या है?

  • वायरल पोस्ट की सच्चाई महामारी विशेषज्ञ, पब्लिक हेल्थ पॉलिसी एक्सपर्ट डॉ. चंद्रकांत लहारिया ने बताया कि ये पोस्ट पूरी तरह गलत है। कोरोनावायरस शरीर में प्रवेश कर फेफड़ों को प्रभावित करता है। जिस वजह से सांस लेने में समस्या होती है और शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है। हमारे वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा 21 प्रतिशत होती है। वहीं, ऑक्सीजन सिलेंडर में ऑक्सीजन की मात्रा 99 प्रतिशत होती है।
  • डॉ. चंद्रकांत आगे बताते हैं कि कोरोना से पीड़ित मरीजों के लिए मेडिकल ऑक्सीजन का कोई और दूसरा विकल्प नहीं है। ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज को मेडिकल ऑक्सीजन की जगह किसी भी प्रकार की गोली-दवा देना उसकी जान के साथ खिलवाड़ करना होगा।
  • पड़ताल के अगले चरण में हमने होम्योपैथिक डॉ. पीएम पाल चौधरी से संपर्क किया। डॉ. चौधरी ने बताया कि बिना रिसर्च के ये दावा करना गलत है। वैज्ञानिक अनुसंधान के बिना इस प्रकार की किसी भी गोली-दवा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  • पड़ताल के दौरान हमने भारत सरकार की भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद वेबसाइट चेक की। वेबसाइट पर हमें इस दवा से जुड़ी ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली, जिसका दावा वायरल पोस्ट में किया जा रहा है।
  • साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट फेक है।