कोरोना में बंद हुई ट्रेनों का परिचालन फिर से हो शुरू, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मंडल रेल प्रबंधक को लिखा पत्र, की मांग

कोरबा। कोरोना कालखंड के दौरान बंद की गई गाड़ियों के परिचालन की मांग को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स कोरबा ने बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा है। चेंबर ऑफ कॉमर्स की मांग है की कोरबा से केवल कोयला का परिवहन किया जा रहा है, लेकिन यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी नहीं की जा रही, इसके साथ ही जो सुविधाएं पहले मिल रही थी उन्हें भी कोरोना की वजह से बंद कर दिया गया । अब जब हालात सामान्य हो गए हैं इसके बाद भी यहां से चलने वाली गाड़ियों को अभी भी बंद रखा गया है। जिसके कारण जिलावासी काफी परेशान हो रहे हैं । चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस समस्या को रेल प्रबंधन के समक्ष रखते हुए पुनः जो ट्रेनें चल रही थी उनके परिचालन की मांग की है।