कोरबा जिले में लगातार कम होते कोरोना के मामलों से लोगों को राहत मिल रही है। क्योकि कोरेाना के कारण ही लाॅकडाउन लगा जिससे आर्थिक गतिविधियां बाधित हो गई। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के आंकड़े कम हो रहे है। लोगों को उम्मीद हैं कि 31 मई तक कोरोना नियंत्रित हो जाएगा, और लोगों की दिनचर्या सामान्य हो जाएगी। पिछले वर्ष के मुकाबले कोरेाना का प्रकोप भी ज्यादा था, और उसकी क्षमता भी। यहीं कारण हैं कि पिछले वर्ष कोरोना से केवल 139 लोगों की मौत होे हुई थी जबकि इस वर्ष 448 लोग कोरोना की भेंट चढ़। इस दौरान तमाम तरह के एहतियाती कदम प्रशासन द्वारा उठाए गए। और संक्रमण को कम करने का प्रयास किया गया। लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब जक कोरोना सिमट रहा हैं, तो टेस्टिंग भी कम कर दी गई। लोगों का मनना हैं कि टेस्टिंग कम होने के कारणा मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देने की आवश्कता हें कि, टेस्टिंग के चलते ही कोरोना से जीती हुई जंग हम ना हार जाए।

