कोरोना से मां-बेटे की मौत, शादी की तैयारी में जुटा था परिवार

अंबिकापुर। कोरोना के संक्रमण की रफ़्तार तेज हो गई है और पहले से कोरोना का वायरस अधिक खतरनाक साबित हो रहा है। कोरोना से सूरजपुर जिले के भटगांव में एक ही परिवार के तीन लोगों को अपने चपेट में लिया और मां बेटे की मौत हो गई। युवक की सगाई हो चुकी थी। मां व जवान बेटे की जहां मौत हो गई वहीं युवक का पिता रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत भी नाजुक बताई जा रही है।

भटगांव के कोल माइंस काॅलोनी निवासी विजय विश्वकर्मा अपने बेटे सावन विश्वकर्मा और पत्नी सावित्री के साथ अपने गृह ग्राम शहडोल गए थे, जहां से घूमने के लिए देवी धाम मैहर चले गए। इसके बाद वहां ही सावन की तबीयत बिगड़ी, बताया जा रहा है कि उसे फीवर आया तो कोरोना जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हालत बिगड़ने पर उसे रायपुर रेफर किया गया, लेकिन वहां मौत हो गई। इस बीच उसके माता पिता की भी कोरोना जांच कराई गई तो उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। उन्हें भी दो अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया, लेकिन इस दौरान सावित्री ने भी दम तोड़ दिया। दूसरी तरफ विजय कुमार विश्वकर्मा को अस्पताल में भर्ती हैं।

सावन चेन्नई में रहता था और कुछ दिन पहले ही आया था और उसके साथ तीनों मध्यप्रदेश के शहडोल गए थे। विजय अपनी बेटियों का शादी कर चुके थे और सावन की शादी की तैयारी में लगे थे। विजय दो साल बाद सेवानिवृत होने वाले हैं। माना जा रहा है कि कोरोना के साथ बेटे की मौत के स्ट्रेस ने भी सावित्री को कमजोर कर दिया, जिसके कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।

सबसे पहले युवक की जान गई। स्वास्थ्य विभाग का अनुमान है कि वह चेन्नई से आते समय संक्रमित हुआ और उसके कारण उसके माता पिता भी चपेट में आ गए। हालांकि यह महज अनुमान है। मां व बेटे की मौत से भटगांव में लोग दहशत में है, लेकिन इसके बाद भी इलाके में लोग कोरोना संक्रमण के लिए बने बचाव के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं।बढ़ रहे संक्रमण के बीच लोग बरत रहे लापरवाही

संभाग के ग्रामीण इलाकों में लोग कोरोना संक्रमण को अभी भी नहीं मान रहे हैं और वे सोशल डिस्टेंस, मास्क व साफ सफाई को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। भ्रम है कि सामान्य सर्दी खासी व बुखार को भी जांच रिपोर्ट में कोरोना बता दिया जा रहा है और यही वजह है कि लोग जांच कराने से बच रहे हैं और संक्रमण तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले रहा है।

शहर सहित जिले में कोरोना के 100 नए मरीज मिले है। पिछले कुछ महीने में ये सबसे ज्यादा मरीज मिले। संक्रमितों में अम्बिकापुर, मैनपाट, लखनपुर, सीतापुर सहित अन्य ब्लाॅकों के शामिल हैं। जिले में कोरोना के नए केस अब 3.77 प्रतिशत की दर से मिल रहे हैं। यानी सौ लोगों में हर चौथा व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है।