कोरोना संक्रमण और फूड प्वॉइजनिंग से नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है। बड़े कैडर के कई नक्सलियों की मौत हुई है और कई ऐसे हैं, जो बीमारी से जूझ रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मंगलवार को हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों का पत्र पुलिस के हाथ लगा है। इसमें बीमारी से 7 नक्सलियों की मौत और 9 के डर कर संगठन छोड़ जाने की बात लिखी हुई है। दैनिक भास्कर ने इस संबंध में एक दिन पहले ही खबर प्रकाशित की थी।


दरअसल, मुठभेड़ के बाद जो पत्र बरामद हुआ है, वह गोंडी बोली में लिखा हुआ है। पुलिस का कहना है कि नक्सली विकास ने अपनी साथी सुजाता को यह पत्र लिखा है। दोनों नक्सली 25-25 लाख रुपए के इनामी है। पत्र में लिखा है कि दक्षिण बस्तर, दरभा और पश्चिम बस्तर डिवीजन के कई नक्सली बीमारी से लड़ रहे हैं। वहीं दक्षिण बस्तर के रूपी, दरभा डिवीजन CNM कमांडर हुंगा, देवे, गंगा, सुदरु, मुन्नी और रीना की मौत का जिक्र है।