कोरोना : स्टेशन पर ही होगी टेस्टिंग, क्वारंटीन की भी करायी जायेगी व्यवस्था*

जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार कम तो हुई है, लेकिन खतरा टला नहीं है। इन सब के बीच जांजगीर में लगातारा ज्यादा कोरोना मरीज आ रहे हैं। प्रदेश में मौजूदा वक्त में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस जांजगीर में ही है, वहीं कल प्रदेश में सबसे ज्यादा केस भी जांजगीर में ही आये थे। कोरोना केस को बढ़ता देख कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने सख्त निर्देश जारी किये हैं। आज कलेक्टर ने कोरोना को लेकर बैठक की, जिसमें उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग में तेजी लाने और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय कोविड कोर कमेटी की बैठक में कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस आर बंजारे को निर्देशित किया है कि वे कोविड संक्रमित मरीजों का पता लगाने और उनके इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करें। वहीं टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने और कांटेक्ट ट्रेसिंग गंभीरता से करने को कहा गया है। कलेक्टर ने कोविड संक्रमण के लक्षण वाले लोगों को कोविड की दवा मितानिनों के माध्यम से वितरित कराने के निर्देश दिए।
कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन
कलेक्टर ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने और आम जनता के स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर कोविड-19, प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने रेल मार्ग द्वारा अन्य प्रांतों से जिले में आने वाले प्रवासी श्रमिकों, यात्रियों की स्टेशन में हीं कोविड टेस्ट कराने तथा पॉजिटिव आने पर उन्हें क्वारंटीन करने के निर्देश दिए हैं। यह कार्य उन्होंने रेलवे अधिकारियों ,कर्मचारियों के साथ सम