कोरबा। कोल इंडिया ने अपने कर्मचारियों के सम्मान को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा फैसला लिया है। अब कंपनी में कार्यरत ‘जनरल मजदूर’ को ‘जनरल असिस्टेंट’ के रूप में संबोधित किया जाएगा। इस बदलाव से हजारों कर्मचारियों को एक नई पहचान मिलेगी, जिससे उनका आत्मसम्मान और गरिमा बढ़ेगी।

भारतीय मजदूर संघ के नेता अजय राठौर ने किया स्वागत

इस निर्णय पर भारतीय मजदूर संघ के नेता दीपिका क्षेत्र अजय राठौर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
“कोल इंडिया का यह कदम सराहनीय है। ‘जनरल मजदूर’ शब्द को हटाकर ‘जनरल असिस्टेंट’ करने से कर्मचारियों को समाज में एक नई पहचान और सम्मान मिलेगा। मैं इस फैसले के लिए कोल इंडिया को धन्यवाद देता हूं।”