रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुंडों बदमाशों पर पुलिस लगातार कानूनी डंडा चला रही है. शहर से क्रिमिनल्स को साफ करने में लगी है. इसी कड़ी में पुलिस ने 3 दिनों में 190 चाकुबाजों समेत 382 लोगों पर कार्रवाई की है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में शहर में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.
इसी कड़ी में पिछले तीन दिनों से अपराधियों पर कार्रवाई जारी है. अड्डे बाजी करने वालों, उत्पात करने वालों, बदमाशों, शांति और व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.