क्रेडा चेयरमैन पर लगा 3% कमीशन मांगने का आरोप, वेंडरों ने सीएम से की शिकायत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सोलर ऊर्जा परियोजनाओं से जुड़े वेंडरों ने एक गंभीर शिकायत सौंपी है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण (क्रेडा) के चेयरमैन भूपेंद्र सवन्नी अपने निजी सहायक के माध्यम से 3% कमीशन की मांग कर रहे हैं।

वेंडरों ने बताया कि चेयरमैन के निजी सहायक वैभव दुबे के द्वारा यह अनौपचारिक वसूली कराई जा रही है और यदि कोई वेंडर इस मांग को पूरा नहीं करता, तो उसे कार्यों की जांच कराने और ब्लैकलिस्ट करने की धमकी दी जा रही है।

वेंडरों का कहना है कि इस प्रकार की जबरन वसूली से उन्हें आर्थिक और मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है, जिससे राज्य की ऊर्जा परियोजनाओं पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है।

वेंडरों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी या कर्मचारी इस प्रकार की भ्रष्टाचारपूर्ण गतिविधियों को अंजाम न दे सके।