खत्म हुआ ‘बगहा का आतंक’, आदमखोर बाघ ने नौ महीनों में ली थी नौ लोगों की जान…

पटना। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बघहा में एक के बाद एक नौ लोगों का शिकार कर दहशत पैदा करने वाले आदमखोर बाघ को आखिरकार मार गिराने में सफलता मिली है. बाघ की बीते 26 दिनों से तलाश की जा रही थी, शनिवार को बलुआ गांव के खेत में नजर आते ही शूटर्स ने उसे मार गिराया.

बता दें कि बिहार के बगहा में आदमखोर बाघ ने बीते 9 महीनों के दौरान 9 लोगों की जान ले चुका है. समय के साथ बाघ और खतरनाक होते जा रहा था, इसने बीते 3 दिनों में बाघ ने हमला कर 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. बाघ की मौजूदगी से लोगों में बने दहशत को देखते हुए शूटर्स की टीम मारने के लिए लगाई गई थी.

शूटर्स की टीम बीते 26 दिनों से बाघ की जगह-जगह तलाश कर रही थी. शनिवार को बाघ को गोवर्धन थाना इलाके के बलुआ गांव के खेत में घेरा गया. हाथी पर सवार होकर शूटर्स की टीम खेत में घुसी और बाघ के नजर आते ही गोलियां दाग दी. गोली के लगते ही बाघ ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.