खत्म हो सकती है कर्मचारियों की हड़ताल!:छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की बैठक शुरू, जिला संयोजकों ने सरकार को मौका देने का सुझाव दिया

छत्तीसगढ़ में पिछले 11 दिनों से चल रही कर्मचारी संगठनों की हड़ताल आज खत्म हो सकती है। हड़ताल पर फैसले के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के घटक संगठनों की बैठक अभी-अभी शुरू हुई है। इससे पहले संगठन के नेताओं ने जिला संयोजकों से रिपोर्ट ली थी। इसमें कहा गया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील के बाद सरकार को एक मौका देना चाहिए। हालांकि इस पर अंतिम फैसला कर्मचारियों की बैठक में चर्चा के बाद ही लिया जाना है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कर्मचारियों के लिए एक अपील जारी की थी। उसमें कहा गया था, लोगों की आवश्यकता से जुड़े काम रुक जाने से जनता को असुविधा हो रही है। अत: आप सभी कर्त्तव्यों का निर्वहन करें। मुख्यमंत्री ने लिखा कि हमारी सरकार कर्मचारी हित के लिए सदैव तत्पर है। पुरानी पेंशन योजना उसका एक उदाहरण है। राज्य के वित्तीय संसाधनों को देखते हुए हम कर्मचारी हित में निर्णय लेते रहे हैं, आगे भी लेते रहेंगे। बाद में प्रेस से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को हड़ताल खत्म करने को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा था, काम पर लौटो उसको बाद मिल लो, इसमें मुझे कोई तकलीफ थोड़े ही है