शहर से जाकर कुसमुंडा खदान में घुसकर वाहनाें से डीजल-बैटरी समेत अन्य सामान चोरी करने वाले गिराेह के 4 लाेगाें काे सर्वमंगला पुलिस ने पेट्राेलिंग के दाैरान घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 2 जेरिकन में 70 लीटर डीजल व चाेरी की 3 बैटरी मिली हैं।

साेमवार-मंगलवार की रात सर्वमंगला चाैकी की पेट्राेलिंग टीम ने बरमपुर नल पुल के पास घेराबंदी कर शहर के ऐसे ही एक गिराेह काे पकड़ा। जाे कुसमुंडा खदान में घुसकर डीजल-कबाड़ चाेरी करता था। सर्वमंगला चाैकी प्रभारी के मुताबिक शहर के माेतीसागर पारा के घनश्याम उपाध्याय उर्फ बबुआ (34), संदीप यादव (20), वेंकटेश बरई (20) व साेनू खैरवार (19) काे संदिग्ध हालत में देखा। जिन्हें घेराबंदी करके पकड़कर पूछताछ की गई। जिसमें उनकी निशानदेही पर आसपास झाड़ी में छिपाकर रखा गया 2 जेरिकन में 70 लीटर डीजल, 3 बैटरी व लाेहे की रॉड मिली। जिसे उन्हाेंने कुसमुंडा खदान में खड़े वाहनाें से चाेरी करके लाना बताया।