बिलासपुर. पुलिस ने मंकीकैप गैंग का पर्दाफाश कर दिया है. पांच घरों में चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियो ने जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर, सिंचाई विभाग के सब इंजीनियर के घर में चोरी को अंजाम दिया था.
चकरभाठा थाना क्षेत्र में लगातार चोरियों को देखते हुए पुलिस ने अपने मुखबिरों को लगाया हुआ था. पुलिस को जानकारी मिली कि संदेही आकाश धुरी नाम का युवक बेतहाशा खर्च कर रहा है. पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तब उसने 5 घरों में चोरियां करना स्वीकार किया.
आरोपी ने बताया कि वह जांजगीर जिले में पदस्थ जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्रर भूपेंद्र जांगड़े के घर और सिंचाई विभाग रायगढ़ में पदस्थ श्वेता उपाध्याय के घर चोरी के मामलों में भी शामिल रहा है.
19 वर्षीय आरोपी आकाश धुरी ने बताया कि उसकी बुआ वृंदा बाई (48) और उसकी सहेली सुर्मिला बाई (40) रामा वैली में लोगो के घरों में घरेलू कार्य करती हैं. काम के बहाने वह कालोनी के सुने घरों पर नजर रखती हैं. दो, तीन दिनों तक जो घर बंद नजर आए उसकी रेकी कर जानकारी इन दोनों के द्वारा दिया जाता है. जिसके बाद आकाश धुरी अपने साथी सुरेश धुरी (23) के साथ मिलकर उन घरों में चोरी को अंजाम देते थे.
विकास ट्रेडर्स के यहां हुई चोरी में आरोपी सीसीटीवी फुटेज में भी दोनों आरोपी नजर आए हैं. आरोपी पहचान छुपाने के लिए मंकी कैप लगाकर चोरी को अंजाम देते थे. आरोपियों ने रामा वैली के तीन घरों, विकास ट्रेडर्स और जीवन विहार में सिंचाई विभाग की सब इंजीनियर श्वेता उपाध्याय के यहां भी चोरियां की थी.