खड़ी ट्रक में प्याज की बोरियों के नीचे लदा था लाखों का अवैध शराब, पुलिस ने किया जब्त

नारायणपुर. बीते कुछ दिनों से शराब घोटाला और अवैध शराब का मुद्दा पूरे राज्य में सुर्खियां पर है. वहीं आज पुलिस ने बखरूपारा बाजार स्थल पर खड़ी ट्रक से प्याज के बोरियों के नीचे रखे लाखों का अवैध शराब जब्त किया.एक ट्रक संदिग्ध रूप से खड़ी होने व ट्रक में अवैध शराब होने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. ट्रक में प्याज के बोरियों के नीचे लाखों के अंग्रेजी शराब लदा हुआ था. पुलिस ने 4268 लीटर अवैध शराब जब्त किया, जिसकी कीमत 42,10,880 रुपए बताई जा रही है.