गरियाबंद। छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा पर स्थित सोनाबेड़ा के आश्रित ढेकूनपानी स्थित सीआरपीएफ कैंप से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैंप में तैनात एक जवान ने अपनी AK-47 राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से कैंप समेत आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है।
मृतक जवान की पहचान गोपीनाथ सबर के रूप में हुई है। वह ओडिशा के खरियार क्षेत्र के खरधरा गांव का निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही ओडिशा के कोमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस के साथ ही सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी भी मामले की जांच में जुटे हुए हैं। जवान द्वारा आत्मघाती कदम उठाने के पीछे मानसिक तनाव या अन्य कारणों की पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।












