गली-मोहल्ले में बेचने के बजाय लगा ली दुकानें

knn24news/ कोरबा। ऐसा लगता है कि जल्द ही फल और सब्जी बिकना बंद हो सकता है। क्योंकि विक्रेता वर्ग खुद ही नियम तोडऩे पर आमादा है। कोरबा के फ्लाईओवर के नीचे, शारदा विहार क्रासिंग और निहारिका क्षेत्र में ये दुकानें कुछ घंटों के लिए स्थायी की तर्ज पर लग गई हैं। ऐसे में यहां लोगों की भीड़ लग रही है। इससे पहले प्रशासन ने आम लोगों को राहत देने की मंशा से व्यवस्था दी थी कि सुबह 7 बजे से 11 बजे तक फल और सब्जी का विक्रय डोर टू डोर किया जा सकेगा। इसे कुछ लोगों ने अपने इरादे से फॉलो करना शुरू किया है और स्थायी रूप से दुकानदारी करने में लगे हुए हैं। जाहिर है कि सरकारी टीम तक शिकायत पहुंचने के साथ यह कामकाज हासिए पर जा सकता है।
आसमान पर भाव
नवरात्र का सीजन होने का फायदा उठाने में भी कारोबारी पीछे नहीं हैं। वर्तमान में केला 70 रुपए दर्जन, सेव 250 से 300 रुपए, अंगूर 150 से 200 रुपए और संतरा 200 रुपए किलो की दर से बिक रहा है। पिछले दिनों ये कीमतें जमीन पर होने से लोगों को सहूलियत हो रही थी।