कोरबा।  विकास खण्ड मुख्यालय पाली ग्रामवासियों के लिए महत्वपूण्र केन्द्र बिन्दु जिला पंचायत बी है। जहां जनपद कार्यालय, तहसील, न्यायालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कॉलेज, एस.डी.एम. कार्यालय, थाना एवं अन्य शासकीय कार्यालय स्थित है जहां क्षेत्र के ग्रामीणों को अपने निजी एवं सार्वजनिक सभी मामलों को लेकर आना पड़ता है। समूचे वर्षाकाल में गुंजन नाला में पुल निर्माण नहीं होने के कारण ग्रामीणजनों को पाली मुख्यालय पहुंचने के लिए उक्त नदी से महज 5 कि. मी. के दूरी के विरूद्ध में लाफा मार्ग से जाना पड़ता है जिसमें लगभग 15-16 कि.मी. कीअतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। वर्तमान में पुल निर्माण प्रारंभ हो पाना संभव नहीं है। लोगो ने निवेदन किया है कि जनमानस की भावना को ध्यान में रखते हुए तत्काल आवागमन सुविधा के वैकल्पिक व्यवस्था हेतु एक सप्ताह के भीतर रपटा निर्माण कराया जावे। एक सप्ताह के भीतर रपटा निर्माण नहीं कराया जाता है तो हम क्षेत्रवासी चरणबद्ध जनआंदोलन हेतु बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी।