गेवरा रोड रेल सेक्शन में मालगाड़ी की चपेट में आकर लकवा पीड़ित व्यक्ति की मौत

knn24news/ कोरबा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कोरबा गेवरा रोड रेल सेक्शन में आज सुबह हुई घटना में एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान राजेश सिंह के रूप में की गई है। कोतवाली पुलिस ने मौके का मुआयना करने के साथ मर्ग कायम किया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया

कोरबा नगर के फोकटपारा क्षेत्र में रहने वाला राजेश सिंह 45 वर्ष इस घटना में मृत हो गया। कोरबा नगर के बीच से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर उसका शव लोगों ने देखा इसके साथ ही यहां पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। ट्रैक में लोगों के जुटने से कोयला लेकर आने-जाने वाली मालगाड़ियों का परिचालन कई घंटे बाधित रहा। इस वजह से मुख्य मार्ग और संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग को बंद रखा गया। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी की चपेट में आने से राजेश की मृत्यु हुई। कुछ समय पहले ही उसे पैरालिसिस अटैक आया था। इस वजह से वह काफी परेशान चल रहा था। उसके परिवार में मां और बहनें हैं जिन पर राजेश की सार संभाल संभाल के जिम्मेदारी थी। माना जा रहा है कि पारिवारिक उलझन के बढ़ने से तंग आकर राजेश ने यह कदम उठाया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और जरूरी औपचारिकताओं की पूर्ति करने के साथ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।