गेवरा से हरदी बाजार की सड़क बदहाल, आखिर क्यों समस्या का हल नहीं खोज रहे विधायक पुरुषोत्तम कंवर ?

कोरबा: अच्छी जीवन शैली के लिए रोटी कपडा और मकान के बाद सड़क पानी और बिजली का ही नम्बर आता है। अच्छी सड़कें विकास की निशानी होती है। सड़क न होती तो 1 दिन का काम 1 महीने में भी नही होता। कोई भी क्षेत्र सड़क से अछूता ना हो इसके लिए पीएमजेसीवाई(PMGSY) से लेकर विभिन्न मदो में पैसे बहाए जा रहे है।

लेकिन छत्तीसगढ़ की उर्जाधनी बदहाल सड़कों से काफी परेशान है। आए दिन सिर्फ सड़क की मांग को लेकर ही प्रदर्शन किए जा रहे है, लेकिन राज्य में कांग्रेस की सरकार, कोरबा के एक विधायक को कैबिनेट मंत्री का दर्जा मिलने के बाद भी सड़क की बदहाली दूर नहीं हो सकी है। यह तक की नगर पालिका में भी कांग्रेस का ही शासन है। लेकिन बुधवारी से घंटाघर तक मार्ग हो या फिर गेवरा से लेकर हरदीबाजार तक का रास्ता इन्हे पार करने के दौरान लोग अपने चुने हुए प्रतिनिधियों को जमकर केसते है।

क्षेत्रीय समाज सेवक केदारनाथ अग्रवाल जी ने प्रश्‍न किया है कि आखिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद कांग्रेसी विधायकों एवं मंत्रियों को सड़क बनवाने में अड़चनें क्यों आ रही है ?

ऐसा ही हाल कोरबा के उपनगरीय क्षेत्र का भी है। आज हम आपको गेवरा से हरदीबाजार की सड़क का हाल बताते है। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सड़क के नाम पर केवल जनता के साथ मजाक किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक से भी इस मसले का हल निकाले की गुजारिश की गई, लेकिन उन्होंने ने भी अपना मुंह जनता से मोड़ लिया। स्थानीय लोग बताते है कि इस सड़क के बदहाल होने के कारण अब कई लोगो की मौत भी हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद समस्या का समाधान खोजने का भी प्रयास नहीं किया जा रहा।