कोटा। मुख्यमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट गौठान में अवैध बेजा कब्जा पर जेसीबी मशीन चलाकर तोड़ा गया, कोटा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम अमने में स्थित गौठान पर अवैध तरीके से कब्जा कर घर निर्माण किया गया था, हरेली पर्व रह बिलासपुर कलेक्टर के निरीक्षण के दौरान, गौठान के महिला समूह व ग्राम पंचायत सरपंच ने गौठान में गाँव के कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा गौठान में करने की शिकायत कलेक्टर से की थी, गौठान में अवैध बेजाकब्जा को लेकर कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए, अनुविभागीय अधिकारी कोटा को तोड़ने के निर्देश दिए थे,जहाँ आज कोटा तहसीलदार प्रांजल मिश्रा व कोटा पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से तोड़ा गया, वहीँ तहसीलदार का कहना था कि कुछ लोगों द्वारा पक्की आवास घर का निर्माण भी किया गया जिसे बारिश की मौसम के बाद हटाने की कार्यवाही की जाएगी।