छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में धर्म परिवर्तन के लिए युवती को प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। युवती ने कहा कि उसे गौ-मांस खिलाकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया, ऐसा नहीं करने पर मारपीट की गई। उसका 2 बार अबॉर्शन कराया। इसके बाद जब बच्चा हुआ तो उसकी मर्जी के बिना 5 साल के मासूम का खतना किया गया।
लड़की की शिकायत पर भिलाई नगर थाने में आरोपी बादशाह खान के खिलाफ रेप और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने अपनी आपबीती बताई है। युवती (26) ने बताया कि कोर्ट में उसका केस चल रहा है। वह दूसरे जिले की रहने वाली है।
