कोरबा। पाली थाना क्षेत्र के ग्राम झोरकी पारा पंचायत बतरा से सोमवार सुबह सनसनीखेज घटना सामने आई। गांव के खेत में 65 वर्षीय चंदर बाई श्याम का शव मिलने से पूरे इलाके में खौफ और दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने जब खेत में शव देखा तो चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते भीड़ मौके पर उमड़ पड़ी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट कोरबा की टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. राजश्री सिंह, महिला आरक्षक रूबिना बेगम और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा ने घटनास्थल से संदिग्ध साक्ष्य व सुराग जब्त किए, जिन्हें एफएसएल जांच के लिए भेजा गया है।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में महिला की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। हालांकि गांव में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कई ग्रामीणों का कहना है कि यह साधारण मौत नहीं, बल्कि हत्या का मामला हो सकता है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस जांच की दिशा पर टकटकी लगाए हुए हैं।