चड्डा पहनकर नशे में स्कूल पहुंचे हेडमास्टर, बोले- डॉक्टर ने दवा के रूप में पीने को कहा है

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर देने वाला मामला सामने आया है। वाड्रफनगर ब्लॉक के रूपपुर प्राइमरी स्कूल के हेडमास्टर मनमोहन सिंह शराब के नशे में चड्डा और भगवा रंग का ‘बोल बम’ लिखा कपड़ा पहनकर स्कूल पहुंचे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

डॉक्टर के नाम पर दी सफाई
जब ग्रामीणों और स्टाफ ने हेडमास्टर से पूछा कि वह शराब पीकर क्यों आए हैं, तो उन्होंने अजीबोगरीब सफाई देते हुए कहा, “मेरा इलाज चल रहा है, फ्रैक्चर है, डॉक्टर ने दवा के रूप में 100-200 ग्राम रोज लेने को कहा है, तभी चल पाऊंगा।”

कक्षा में भी पढ़ाया
वीडियो में हेडमास्टर टेबल पर दोनों पैर रखकर आराम फरमाते और फिर बच्चों को पढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है, वह पहले भी कई बार नशे की हालत में स्कूल आ चुके हैं।

कार्रवाई शुरू
शिकायत के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) ने हेडमास्टर मनमोहन सिंह को अंतिम नोटिस जारी किया है। ग्रामीणों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।