कोरबा। बेकारी की समस्या के दिनों दिन विस्तार प्राप्त करने के साथ पढ़े लिखे लोगों की परेशानी बढ़ रही है। किसी भी स्तर की सरकारी नौकरी पाने के लोभ में ऐसे कुछ लोग ठगों के चक्कर में फंस रहे हैं। बालको नगर क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ दो लाख चालीस हजार की ठगी हो गई। नौकरी नहीं मिलने के बाद बहानेबाजी से तंग आकर पीडि़त मनीष कसेर ने बालको नगर थाना में शिकायत किया।
अंबिका मंदिर भदरापारा क्षेत्र में रहने वाले मनीष ने बालको नगर पुलिस से शिकायत करने के साथ अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी है। पुलिस को बताया गया कि वर्ष 2018 में प्रदीप पुराने से उसका परिचय बालको सिविक सेंटर में हुआ था। उसके बाद घर आना जाना शुरू हो गया। संबंधित व्यक्ति ने खुद को कांग्रेस का नेता बताने और अपनी पहुंच छत्तीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों से होना बताकर नौकरी दिलाने की बात कही। शुरू में तीन लाख रूपए का खर्च बताया गया। बाद में परिजनों के साथ चर्चा करने के साथ 2.40 लाख हजार रूपए की व्यवस्था किये जाने की बात कही गई। 12वीं तक शिक्षित और मोबाइल दुकान संचालक मनीष के अनुसार अपने माता-पिता के समक्ष 2019 को रिश्तेदारों से कर्जा लेकर और अपने पास रखे कुल 1.60 लाख रूपए मिलाकर 2.40 लाख की राशि प्रदीप को अदा की गई। उसने विश्वास दिलाया था कि 6 माह के भीतर सरकारी कार्यालय में चपरासी के पद पर नौकरी लगवा दी जाएगी। समय पूरा होने पर यह काम नहीं हो सका,तब मनीष ने पैसे मांगे। इस पर दूसरे पक्ष ने आना कानी शुरू कर दी। छल पूर्वक राशि लिए जाने से कसेर अब काफी परेशान है। उसके द्वारा बालको नगर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी लेने के साथ कहा गया कि रकम दिलवाने की व्यवस्था करायी जानी चाहिए।








