चर्च में गुंडागर्दी और तोड़फोड़: प्रार्थना सभा में मौजूद थीं महिलाएं और बच्चे, 200 दहशतगर्दों पर मारपीट समेत कई गंभीर आरोप, आरोपी फरार

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में चर्च में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ आरोपी चर्च के बाहर लोगों को कुछ समझाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. पूरा मामला पंडरिया तहसील के कुकदूर थाना क्षेत्र का है. अज्ञात लोगों ने चर्च के अंदर लगे पंखे, पोडियम को तोड़ डाला है. चर्च के अंदर मौजूद लोगों ने उनसे मारपीट का भी आरोप लगाया है.

इस मामले में कुकदूर थाना प्रभारी लव कुमार का कहना है कि पोलमी गांव में तोड़फोड़ हुई है. जांच जारी है. बताया गया है कि पोलमी में जिस घर में चर्च था, वो कंवल परस्ते का है. कवल का कहना है कि हर रविवार की तरह इस रविवार को भी सभा थी. अचानक कुछ लोग पहुंच गए और तोड़फोड़ करने लगे.