चार IFS पर मुकदमे के लिए HC में याचिका:छत्तीसगढ़ में वन भैंसों को बंधक बनाने का मामला; कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब मांगा

छत्तीसगढ़ के चार वन अफसरों के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। आरोप है कि नियमों को दरकिनार कर अफसरों ने दो वन भैंसों को लाकर बंधक बनाया। मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ अभियोजन की अनुमति देने की मांग की गई है। हाईकोर्ट के जस्टिस आसीएस सामंत की सिंगल बेंच ने मामले की सुनवाई के बाद केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

 

रायपुर के ब्यास मुनि दिवेदी ने हाईकोर्ट में याचिका कर बताया है कि छत्तीसगढ़ वन विभाग ने असम के मानस नेशनल पार्क से एक नर और एक मादा के साथ दो वन भैंसों को पकड़ कर लाया गया, जिसके लिए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार ने सशर्त अनुमति दी थी। इसमें वन भैसों को समुचित रूप से जंगल में छोड़ना था, लेकिन अफसरों ने दोनों वन भैसों को छत्तीसगढ़ के बारनवापारा अभ्यारण के बाड़े में बंधक बना रख लिया है।