
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के साथ बुधवार को कलकत्ता हाईकोर्ट के बाहर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बदसलूकी की। कांग्रेस समर्थक वकीलों ने कोर्ट रूम के बाहर काले कपड़े दिखाकर चिदंबरम का विरोध किया। इतना ही नहीं उन्हें ममता बनर्जी का दलाल तक कह दिया।
सबसे पहले मामला समझते हैं
दरअसल, पी चिदंबरम कोलकाता हाईकोर्ट में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के खिलाफ दायर एक केस की पैरवी करने पहुंचे थे। मामले में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप है। मजे की बात ये है कि केस करने वाले खुद लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी हैं। चौधरी पश्चिम बंगाल कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं। इसी बात को लेकर कांग्रेस के नेताओं ने चिदंबरम का जमकर विरोध किया।
ऐसे ही नेताओं ने पार्टी का बंटाधार किया
पार्टी के लीगल सेल के इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता TMC के खिलाफ लड़ रहे हैं। वहीं एक पूर्व केंद्रीय मंत्री और पार्टी का इतना बड़ा नेता चंद पैसों के लिए हमारे विरोधियों के केस की पैरवी कर रहा है। ऐसे नेती ही कांग्रेस जैसी पार्टी का बंटाधार कर रहे हैं
वकील कौस्तव बागची ने भी चिदंबरम को ‘ममता का दलाल’ कहा। यह पूछे जाने पर कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अपनी पार्टी के नेता के खिलाफ केस लड़ने क्यों आए हैं! क्या उन्हें नहीं पता कि इस मामले में काफी पैसा लगा है और इसके पीछे राज्य सरकार का हाथ है!” महिला वकील सुमित्रा नियोगी ने तो चिदंबरम की कार के सामने अपना कोर्ट उतारकर उनके सामने लहराया। उन्होंने चिदंबरम के खिलाफ गो बैक के नारे भी लगाए।
