रूस-यूक्रेन जंग का आज छठवां दिन है। रूसी सेना ने खार्किव और कीव के बीच ओख्तिरका शहर के मिलिट्री बेस पर हमला किया है। इस हमले में 70 यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। वहीं, रूसी फोर्स ने कीव, खार्किव और चेर्निहाइव में आर्टिलरी (तोपों) से हमले तेज कर दिए हैं और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत का दूसरा दौर कल यानी बुधवार को पोलैंड में होगा। इसका टाइम नहीं बताया गया।
दूसरी तरफ, चीन ने मंगलवार को एक अजीब बयान दिया। उनके विदेश मंत्रालय ने कहा- यूक्रेन में जो लोग जंग की वजह से मर रहे हैं, हमें उनकी मौत का अफसोस है, लेकिन हम ये नहीं कह सकते कि रूस ने यूक्रेन में घुसपैठ की है। इस बीच, मॉस्को टाइम्स ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के हवाले से कहा है कि वो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर जेलेंस्की से बातचीत को तैयार नहीं हैं। दरअसल, पुतिन इस बात से बिफर गए हैं कि यूरोपीय देशों ने उन पर निजी पाबंदियां भी लगा दी हैं।
इस बीच यूक्रेन में मौजूद इंडियन एम्बेसी ने सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत कीव छोड़ने को कहा है। एम्बेसी की तरफ से जारी इमरजेंसी एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय जिस हाल में हैं, उसी स्थिति में तुरंत शहर से बाहर निकल जाएं।











