चैतन्य बघेल आज ED कोर्ट में पेश होंगे, 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड पूरी

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को आज शाम 4 बजे ईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। शराब घोटाला मामले में उनकी ईडी कस्टोडियल रिमांड आज समाप्त हो रही है। इससे पहले कोर्ट ने ईडी को चैतन्य बघेल की 5 दिन की कस्टोडियल रिमांड मंजूर की थी।

ईडी ने कोर्ट में दलील दी थी कि जांच के दौरान नए तथ्य सामने आए हैं, जिनके लिए चैतन्य से पूछताछ जरूरी है।

लीकर स्कैम में चैतन्य पर गंभीर आरोप
ईडी के अनुसार, शराब कारोबारी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू ने बयान दिया था कि उसने और चैतन्य बघेल ने मिलकर 1000 करोड़ से ज्यादा घोटाले की रकम हैंडल की। यह कैश अनवर ढेबर ने दीपेन चावड़ा को पहुंचाया था, और बाद में यह पैसा राम गोपाल अग्रवाल को दिया गया।