बिलासपुर। शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉंड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्त में चल रहे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें बुखार आने के बाद हाईकोर्ट ने जेल सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिया है कि उन्हें विधि सम्मत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
हाईकोर्ट ने इस संबंध में स्पेशल कोर्ट के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर आवश्यक निर्देश भी जारी किए हैं। मामले की अगली सुनवाई अब 26 अगस्त को होगी।