छग पुलिस भर्ती में 11 नवंबर तक आवेदन:अनुसूचित जनजाति के युवाओं को लंबाई और सीने की चौड़ाई में छूट

छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस में सूबेदार, एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती में अनूसूचित जनजाति के युवाओं को बड़ी राहत दी है। इस वर्ग के युवाओं को ऊंचाई और सीने की माप में छूट दी गई है। इसके साथ ही सभी वर्गों के लिए पुलिस भर्ती में आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर तक के लिए बढ़ा दी गई है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को इसकी घोषणा की। अनुसूचित जनजाति वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए शारीरिक सीमा में न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी तय हुई है। सीने की न्यूनतम माप में छूट देते हुए सीना बिना फुलाए 78 सेमी और फुलाने पर 83 सेमी का नया मानक बनाया गया है। भर्ती के लिए शेष अनिवार्यता पूर्व में जारी विज्ञापन अनुसार ही होंगी।

छत्तीसगढ़ पुलिस के सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय हुआ था। इसको लेकर आदिवासी वर्गों की ओर से लगातार मांग आ रही थी कि अधिकांश जनजातियों की सामान्य लंबाई कम है।

ऐसे में बहुत से युवा पुलिस में भर्ती नहीं हो पाते। उसके बाद यह घोषणा सामने आई है। शर्तों में बदलाव के बाद आवेदन की तिथि भी बढ़ा दी गई। अब सभी वर्गों के उम्मीदवार 11 नवंबर शाम 5.30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।