छठ महापर्व पर आस्था को ठेस : बिरगांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांसरों ने किया अश्लील नृत्य, श्रद्धालु हुए नाराज़

रायपुर, 28 अक्टूबर। एक ओर पूरे देश में छठ महापर्व आस्था, श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है, वहीं राजधानी रायपुर के बिरगांव इलाके से एक शर्मनाक घटना सामने आई है। छठ पूजा के अवसर पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांसरों द्वारा अश्लील नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिससे श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो गईं।

छठ पर्व को सूर्य उपासना और मातृशक्ति का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित देशभर में अत्यंत आस्था और शुद्धता के साथ मनाया जाता है। महिलाएं और पुरुष इस दिन व्रत रखकर सूर्य देव और छठी मइया की पूजा-अर्चना करते हैं और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिरगांव में आयोजित कार्यक्रम में आयोजन समिति ने आस्था के माहौल को मनोरंजन के नाम पर मज़ाक बना दिया। मंच पर डांसरों द्वारा अशोभनीय गीतों और नृत्यों का प्रदर्शन किया गया, जिससे श्रद्धालु महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे असहज हो उठे।
कई श्रद्धालु नाराज़ होकर कार्यक्रम स्थल से उठकर चले गए, वहीं कुछ लोगों ने इस कृत्य का विरोध करते हुए हंगामा भी किया।