छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया बने BCCI के ज्वाइंट सेक्रेटरी

छत्तीसगढ़ के प्रभतेज भाटिया BCCI के ज्वाइंट सेक्रेटरीरायपुर। छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। प्रदेश के प्रभतेज भाटिया को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का ज्वाइंट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे BCCI में कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, जो छत्तीसगढ़ से पहली बार किसी व्यक्ति को मिला था।

ज्वाइंट सेक्रेटरी का पद बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसके तहत भारतीय अंडर-19 टीम और महिला क्रिकेट टीमों के चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी आती है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भाटिया की अगुवाई में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

प्रभतेज भाटिया के कार्यकाल में ही छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीमों ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों का चयन दिलीप ट्रॉफी के लिए हुआ और मध्य क्षेत्र ने पहली बार यह खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।

BCCI की नई टीम इस प्रकार है –

  • अध्यक्ष : मिथुन मन्हास (दिल्ली)

  • उपाध्यक्ष : राजीव शुक्ला

  • सचिव : सैकिया (असम)

  • ज्वाइंट सेक्रेटरी : प्रभतेज भाटिया (छत्तीसगढ़)

  • कोषाध्यक्ष : रघुराम भट

  • IPL चेयरमैन : अरुण धूमल